दिनेश कश्यप
मुरादाबाद:आज दिनांक 14.10. 2020 समय करीब 16.00 बजे कैच की पुलिया थाना छजलेट पर ट्रक नंबर PB02CR 8155 के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए मोटरसाइकिल पैशन प्रो UP21BR1290 में टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार रिशांत पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम कुरी रवाना थाना छजलेट जनपद मुरादाबाद उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी मुरादाबाद भेजा गया व परम सिंह पुत्र खचेडू सिंह निवासी ग्राम कुरीरवाना थाना छजलेट जनपद मुरादाबाद उम्र 35 वर्ष के गंभीर चोट आई घायल को उपचार हेतु मुरादाबाद जिला अस्पताल भेजा गया थाना हाजा पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है